Elon Musk की SpaceX ने तोड़ा भारत का रेकॉर्ड, एक साथ लॉन्च कीं 143 सैटलाइट
Elon Musk की SpaceX ने तोड़ा भारत का रेकॉर्ड, एक साथ लॉन्च कीं 143 सैटलाइट Vishal technical monitor | Updated: 26Jan 2021, 07:36:00 PM Elon Musk: इलॉन मस्क की SpaceX ने Falcon9 रॉकेट के साथ 143 सैटलाइट लॉन्च कीं। इसके साथ ही कंपनी ने भारत का रेकॉर्ड तोड़ दिया। भारत ने एक साथ 104 सैटलाइट लॉन्च की थीं। हाइलाइट्स: Elon Musk की स्पेसएक्स ने तोड़ा भारत का रेकॉर्ड एक मिशन पर एक साथ सबसे ज्यादा सैटलाइट लॉन्च Falcon 9 रॉकेट के साथ लॉन्च 143 सैटलाइट इससे पहले भारत ने लॉन्च की थीं 104 सैटलाइट फ्लोरिडा Elon Musk की कंपनी SpaceX ने इस हफ्ते इतिहास बना दिया। एक ही मिशन पर कंपनी ने 143 सैटलाइट लॉन्च कर डालीं। Falcon 9 रॉकेट से ये सभी सैटलाइट रविवार को लॉन्च की गईं। इनमें से 133 कमर्शल और सरकारी सैटलाइट थीं। Space X ने इसके साथ ही एक साथ सबसे ज्यादा सैटलाइट भेजने का रेकॉर्ड बनाया है जो पहले भारत के नाम था। तोड़ा भारत का रेकॉर्ड साल 2017 में भारत ने 104 सैटलाइट एक साथ लॉन्च की थीं। वहीं, फ्लोरिडा के केप कनेवरल स्पेस फोर्स स्टेशन से SpaceX ने अपनी 10 स्टारलिंक सैटलाइट भी लॉन्च की हैं। Falcon 9 रॉकेट लॉ...